6 साल का लापता बच्चा बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

9 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे खेलने के लिए घर से गया था बाहर

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। किशनपुरा चौकी पुलिस की टीम ने किशनपुरा की खेड़े वाली गली से गत दिनों गायब हुए 6 वर्षीय बच्चे को करनाल से सकुशल बरामद कर बाल कल्याण समिति के माध्यम से परिजनों के हवाले किया। किशनपुरा चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया किशनपुरा चौकी में 9 जुलाई को राकेश पुत्र मुन्ना लाल मूल निवासी अमापुर काशगंज यूपी हाल किरायेदार खेड़े वाली गली किशनपुरा पानीपत ने शिकायत देकर बताया था कि उसका 6 वर्षीय लड़का दिनेश 9 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे खेलने के लिए घर से बाहर गया था।

इसके बाद वह भी काम पर चला गया । दोपहर बाद करीब 2 बजे वह काम से घर लोटा तो देखा बेटा घर पर नही है। आस पास व पार्क में तलाश की गई मगर कही पर भी कुछ पता नही चला। राकेश की शिकायत पर थाना औधोगिक सैक्टर 29 में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा तुरंत गुमशुदा बच्चे की तलाश के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।

सोशल मीडिया से मिली सूचना: सब इंस्पैक्टर यशपाल

सब-इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया 6 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को ढूंढने के लिए किशनपुरा चौकी पुलिस की टीम भरसक प्रयास करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी केमरा में फुटेज को चेक कर रही थी। पुलिस टीम को इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे के करनाल बाल अनाथ आश्रम में होने बारे सूचना मिली। किशनपुरा चौकी पुलिस की टीम तुरंत करनाल बाल अनाथ आश्रम में पहुंची और गुमशुदा बच्चे को बरामद कर करनाल बाल कल्याण समिति के माध्यम से परिजनों के हवाले किया।

करनाल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को मिला था बच्चा

सब-इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया बच्चा किशनपुरा की खेड़े वाली गली से 9 जुलाई को खेलते हुए पानीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। यहा से ट्रेन में चढ़ गया और करनाल स्टेशन पर ट्रेन के रूकने पर उसमें से उतर गया। करनाल स्टेशन पर बच्चा लावारिस हालत में घूम रहा था इसी दौरान स्टेशन पर गश्त कर रही जीआरपी पुलिस टीम की नजर बच्चे पर पड़ी। जीआरपी पुलिस ने बाल कल्याण समिति के माध्यम से बच्चे को बाल अनाथ आश्रम करनाल में भेज दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।