सैल्यूट सेवादारों! 8 घंटो में भर दी 60 फुट दरार

असंध/करनाल(सच कहूँ/राहुल पाल)। गत दिवस गांव मंडवाल व बिलौना के नजदीक लगती राजौंद डिस्ट्रीब्यूटरी नहर के टूटने की सूचना के बाद राहत एंव बचाव कार्य में जुटे डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के 150 से अधिक जवानों ने 8 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद 60 फुट की दरार को भर दिया है। बता दें कि रविवार को शाम 7 बजे से रात 3 बजे तक प्रशासन के साथ डेरा अनुयायियों ने कंधे से कंधा मिलाकर इस मिशन को पूरा किया है।

यह भी पढ़ें – मेरी लगी प्रीति नूं दातेया तूं बिल्कुल ना तोड़ी…

इस सेवा कार्य में ब्लॉक घरौंडा, निसिंग राजौंद से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फॉर्स विंग के सदस्यों सहित ब्लॉक असंध से 15 मंैबर ईशम सिंह इन्सां, जयभगवान इन्सां, विजय इन्सां, बलवान इन्सां, छत्तरपाल इन्सां, गुलाब इन्सां, 25 मेंबर बजरंग इन्सां व राहुल इन्सां सहित अन्य सेवादार राहत बचाव कार्य में जुट रहे।

सेवादारों का जज्बा सराहनीय: एसडीओ

सिंचाई विभाग के एसडीओ धीरज कुमार ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फॉर्स विंग के सदस्य एवं सेवादारों का तह दिल से आभार व्यक्त किया है और पूज्य गुरु जी द्वारा दी गई इस पावन प्रेरणा की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा की डेरा सच्चा सच्चा सौदा के सेवादारों का जज्बा सराहनीय था। सेवादारों ने नामुमकिन काम को भी बहुत ही काम समय में मुमकिन कर दिखाया। मैं इसके लिए एक बार फिर डेरा अनुयायियों को आभार प्रकट करता हूँ।

ग्रामीण बोले, हमें डेरा अनुयायियों पर था पूरा भरोसा

सोमवार रात 3 बजे तक चले इस राहत बचाव कार्य में डेरा अनुयायी अपनी जान की परवाह किये बिना जुटे रहे। ग्रामीणों का कहना था कि यदि डेरा अनुयायी समय पर इस कटाव को न भरते थे पानी का बहाव इतना तेज था कि आस-पास के गांव जलमग्न हो जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जिस जोश व जुनून के साथ सेवादार इस बचाव कार्य में जुटे थे हमें पूरा भरोसा था कि हम पर कोई परेशानी नहीं जाएगी। बचाव कार्य के दौरान मौजूद सिंचाई विभाग के एक्सईएन बलराज ने भी सेवादारों के जज्बे को सैल्यूट किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।