देश में 24 घंटे में कोरोना 60,753 नए मामले, 1647 और मौतें

coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 60,753 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा 1,647 मरीजों को इसके संक्रमण से जान गवानी पड़ी। इस बीच गत दिवस को 33 लाख 85 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 27 करोड़ 23 लाख 88 हजार 783 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 60,753 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,98,23,546 हो गया। इस दौरान 97 हजार 743 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 86 लाख 88 हजार 390 हो गई हैं। सक्रिय मामले 38 हजार 637 कम होकर 7 लाख 60 हजार 19 रह गए हैं।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

इसी अवधि में 1,647 मरीजों की जान जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 85 हजार 137 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.55 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.16 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 5197 सक्रिय मामलों में कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 137851 रह गई है। इसी दौरान राज्य में 14347 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 56,99,983 हो गई है जबकि 648 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 116674 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 876 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 108117 रह गई है तथा 12147 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2665354 हो गई है जबकि 90 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11833 हो गई है।

विश्व में कोरोना से 17.77 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 253.15 करोड़ टीके लगे

विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप जारी है और इससे अब तक 17.77 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 38.49 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दुनिया भर में कोरोना के 253.15 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 77 लाख 64 हजार 675 हो गई है जबकि 38 लाख 49 हजार 865 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं।

विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,35,16,175 हो गयी है और छह लाख एक हजार 571 लोगों की इसके संक्रमण से मौत हो गई है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1,78,01,462 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि करीब 4,98,499 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुयीं मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।