चार जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के हुए चुनाव में हुआ 67.25 प्रतिशत मतदान

Election

जयपुर। राजस्थान में कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और करौली जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीन चरणों में हुए चुनाव में 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि शनिवार को तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान बारां, श्रीगंगानगर एवं करौली में हुआ जिसमें 68.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 64.35 एवं दूसरे चरण में 68.57 प्रतिशत मतदान हुआ। चारों जिलों के तीन चरणों में हुए चुनाव में कुल 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण में सर्वाधिक मतदान श्रीगंगानगर जिले की पदमपुर पंचायत समिति में हुआ जहां 77.52 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में तीनों जिलों की सात पंचायत समितियों के 141 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव हुए। उन्होंने बताया कि इन जिलों में आठ लाख 72 हजार 595 मतदाताओं में से छह लाख एक हजार 987 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि कोटा जिले में दो चरणों में ही चुनाव संपन्न हो चुके थे, जबकि अन्य तीनों जिलों में शनिवार को चुनाव हुए। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया। मेहरा ने बताया कि सभी चारों जिलों की मतगणना 21 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर होगी। प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख का चुनाव 24 दिसंबर को होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।