जौनपुर में लौह पुरुष की 68 वी पुण्यतिथि दी गयी श्रद्धांजलि

Sardar Vallabh Bhai Patel

जौनपुर, 15 दिसम्बर(वार्ता)

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में देश की आज़ादी के महान क्रांतिकारी , स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी औेर प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 68 वीं पुण्यतिथि के अवसर शनिवार को यहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद स्मारक पर लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकताओं ने यहां देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी 68वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के महान कार्यों के लिए आज पूरा देश उनका ऋणी है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जन्म जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। उनके पिता झावेरभाई किसान थे और मां लाडबाई साधारण महिला थी।

सरदार वल्लभ की प्रारंभिक शिक्षा करमसद में हुई। श्री पटेल को उनके बड़े भाई ने बैरिस्टरी पढ़ने के लिए भेजा। वहां से वे 1913 में भारत लौटे और फिर अहमदाबाद में उन्होंने वकालत करना शुरू की। सुश्री कौर ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर देश के स्वतन्त्रता आन्दोलन में भाग लिया।

स्वतंत्रता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी और भारत की आज़ादी के बाद वे देश के प्रथम गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री बने थे। बारदौली कस्बे में ज़ोरदार एवं सशक्त सत्याग्रह करने के बाद उन्हें सरदार कहा जाने लगा। आज़ादी के बाद विभिन्न रियासतों को देश को एक सूत्र में पिरोने का काम भी सरदार पटेल ने बखूबी किया और उसके बाद ही उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाने लगा। इस अवसर पर डॉक्टर धरम सिंह ,मैनेजर पांडेय ,अनुरुद्ध सिंह ,मंजीत कौर समेत कई लोग मौजूद थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।