68th District Level Cricket Competition: क्रिकेट चैम्पियन का जोरदार स्वागत, निकाला विजयी जुलूस

68th District Level Cricket Competition

68th Under 19 District Level Cricket Competition: जैतसर (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 17 एमओडी घड़साना के नेतृत्व में भगत सिंह स्टेडियम में चल रही 68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय अमृतबाल विद्यापीठ जैतसर ने जीत का परचम फहराते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। 68th District Level Cricket Competition

प्रधानाचार्य हरबक्श सिंह रैना ने बताया कि कल खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुगिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 44 रन बनाये 45 रन के लक्ष्य को अमृतबाल विद्यापीठ जैतसर की टीम में पांच ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर आठ विकेट से जीत दर्ज की।

68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जैतसर ने लहराया जीत का परचम

कल शाम खेले गए फाइनल मैच में नवजीवन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल घड़साना ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 66 रन बनाए 67 रन के लक्ष्य को अमृतबाल विद्यापीठ जैतसर की टीम ने कप्तान रुद्राक्ष डाबला की 35 रन की नाबाद पारी से 7.3 ओवर में हासिल कर आठ विकेट से जीत दर्ज की व खिताब पर अपना कब्जा जमाया। टीम प्रभारी मांगीलाल ने बताया कि जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अनूपगढ़ जिले की कुल 33 टीमों ने भाग लिया।

विजेता टीम के जैतसर पहुंचने पर प्रधानाचार्य हरबक्श सिंह रैना के नेतृत्व में विजय जुलूस व रैली निकालकर जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान जैतसर सरपंच रविंद्र बाघला, सुभाषचन्द्र हर्ष, एन आई एस कोच अतुल यादव, मां सरस्वती कालेज जैतसर के प्राचार्य राकेश राठी, करण डाबला, गुरदीप सिंह सहित जैतसर वासियों ने रंग गुलाल लगाकर विजेता खिलाड़ियों का स्वागत व सम्मान किया।

अमृतबाल विद्यापीठ विद्यालय जैतसर की मेजबानी में आयोजित 68वीं जिलास्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता में भी अमृतबाल विद्यापीठ ने अंडर-19 छात्र वर्ग में विजेता का खिताब जीता था। विजेता खिलाड़ी हनुमानगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अनूपगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। 68th District Level Cricket Competition

PM Kisan Yojana:: ”किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार की जाएगी”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here