नहर में फंस 7 श्रमिकों को सुरक्षित निकाला

2 अन्य को बचाने का कार्य जारी

कटनी/भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में नहर की खुदायी के दौरान मिट्टी धसकने के कारण फंसे 9 में से 7 श्रमिकों को रात भर चले राहत एवं बचाव कार्य के जरिए सुरक्षित बचा लिया गया और शेष दो को बचाने का कार्य आज सुबह भी जारी है। राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि कुल 07 श्रमिकों को रात भर चले राहत एवं बचाव कार्य में सुरक्षित निकाल लिया गया है। शेष 2 को भी सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शनिवार देर शाम नर्मदा दार्इं तट नहर योजना से संबंधित सुरंग (टनल) की खुदाई का कार्य मशीन से किया जा रहा था। इसी दौरान जमीन धसकने से काम कर रहे 9 मजदूर दब गए। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया और भोपाल स्थित अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित राज्य सिचुएशन रूम (एसएसआर) से गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजौरा और अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए घटनास्थल की निगरानी करते रहे और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

बचाव कार्य के लिए एसडीईआरएफ कटनी और जबलपुर टीम औजारों के साथ मौके पर पहुंची और उसने रात भर राहत एवं बचाव कार्य किए। इसके चलते रात्रि में तीन श्रमिकों को और अलसुबह तक कुल सात श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अब शेष दो श्रमिक फसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का कार्य जारी है। श्रमिकों के नाम मोनीदास कोल, दीपक कोल, नर्मदा कोल, विजय कोल, इंद्रमणि कोल, नंदकुमार यादव, मोतीलाल कोल, गोरेलाल कोल और रवि बताए गए हैं। इनमें से सात श्रमिक सुरक्षित हैं और इन्हें अस्पताल भेजा गया है। उम्मीद है कि शेष दो श्रमिक भी सुरक्षित निकाल लिए जाएंगे। बताया गया है कि बरगी से बाणसागर तक जाने वाली नर्मदा दायीं तट परियोजना के तहत ह्यअंडरग्राउंडह्ण सुरंग निर्माण संबंधी कार्य चल रहा है। इसे हैदराबाद की एक निजी कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।