अवतार दिवस पर एक और मानवता भलाई कार्य की शुरुआत

पावन अवतार दिवस पर आया पूज्य गुरु जी का 8वां प्रेम भरा रूहानी पत्र

आदरणीय,
माता जी, प्यारे बच्चों व ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारो
धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा।
माता जी व हमारे करोड़ो प्यारे बच्चो, आप सबको परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के अवतार दिवस की करोड़ो बार बधाईयां हों। आप सबको परम पिता जी 25 जनवरी की वो ‘सौगात’ जरूर दें, जिसकी आप सब बहुत देर से इंजतार कर रहे हैं।
‘‘दाता जी का आया है, जन्म दिन जी।
देंगे वेशुमार खुशीयां, ना दे गिन मिन जी।।’’
परम पिता जी से आप सबके लिए, हम सुबह शाम प्रार्थना करते रहते हैं कि ‘वो’ आप सबको हर तरह के गम, दुख व परेशानीयों से बचाएं व सच के रास्ते पर चलने की हर पल शक्ति प्रदान करें। कलयुग के इस भयानक समय में आप सब ‘राम- नाम’ पर अडोल रहते हुए सृष्टि की तन, मन व धन से सेवा करते रहें। आप सब इस भयानक समय में ‘एकता’ बनाकर रखें। किसी के बहकावे में न आए। अपने परम पिता, प्रमात्मा पे 100% दृढ़ यकीन रखें। इस समय में जो भी ‘दृढ़ यकीन’ रखेंगे, हम गुरू रूप में उन सबके लिए परम पिता प्रमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे ‘भक्तों’ को अंदर-बाहर से, हर तरह से, वो मालामाल कर दें।
23.9.90 को परम पिता जी ने गुरुगद्Þदी पर जब ‘दास’ को बैठाया था उससे पहले व बाद में भी वचन फरमाए थे कि ‘‘हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे।’’ तो इस खाक दास ‘मीत’ में शाह सतनाम मसतान जी ही कार्य कर रहे हैं, करते थे व करते ही रहेंगे। प्यारे बच्चों आप ने ‘मन’ व मनमते लोगो के झाँसे में नहीं आना। अपनी आत्मा व प्रमात्मा, सतगुरु की ही बात सुनके राम नाम जपना, सेवा व निस्वार्थ प्रेम करते रहना है।
‘‘25 जनवरी के दिन आए दाता जी ले के रूहानी वहार।
दृढ़ यकीन रखो वचनोे पे अमल देगें दाता खुशी वेशुमार।।’’
आज के पावन दिवस पर एक और भलाई कार्य का प्रण लें:-
‘‘ गरीब व अनाथ छोटे बच्चे, जो बिमार हों उनका ईलाज करवाएगे व खाने का सामान देंगे।’’ अपने हाथ खड़े करें। नारा लगाएं। मालिक आपको बहुत खुशियां दें। परम पिता प्रमात्मा ने चाहा तो हम जल्दी ही
आपके दर्शन करेंगे। आशिर्वाद।
दासन दास
संत डॉ. गुरमीत राम
रहीम सिंह इन्सां
24.01.2022

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।