अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में 9 लोगों की मौत

Air Strike

काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट-खुरासान को निशाना बनाकर किये गये अमेरिकी हवाई हमले में एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें छह बच्चे शामिल हैं। अमेरिकी हवाई हमले में मारे गये लोगों के एक रिश्तेदार ने सीएनएन को यह जानकारी दी। उन्होंने सीएनएन के साथ काम करने वाले एक स्थानीय पत्रकार को रविवार को बताया कि मारे गये बच्चों में एक चार वर्ष, एक तीन वर्ष और दो बच्चे दो वर्ष की उम्र के हैं।

उन्होंने कहा कि मारे गये सभी लोग एक साधारण परिवार के थे, जिनका इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से कोई संबंध नहीं था। इससे पहले, अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि काबुल में हवाई अड्डे पर इस्लामिक स्टेट-खुरासान आतंकवादी समूह के खतरे को समाप्त करने के लिये एक वाहन पर रविवार को ड्रोन से हमला किया गया। अफगानिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस हवाई हमले में कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई है और दो वाहन एवं एक आवासीय भवन का हिस्सा नष्ट हुआ है।

अमेरिका ने सभी अफगानिस्तानी कर्मचारियों को काबुल से सुरक्षित निकाला

अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अपने दूतावास से सभी स्थानीय अफगानिस्तानी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया है। एबीसी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार रविवार तक कुल 2,800 अफगानिस्तानी काबुल हवाई अड्डे से अमेरिका रवाना हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राजनयिक कर्मचारी अभी भी अफगानिस्तान से निकलने की प्रक्रिया में हैं। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन की योजना है कि मंगलवार (31 अगस्त) तक अफगानिस्तान से अमेरिकी राजदूत सहित सभी राजनयिक कर्मचारियों को निकाल लिया जाए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।