सीएनजी सिलेंडर में ले जा रहे थे 90 किलो गांजा, दो लोग गिरफ्तार

Arrested

नूंह (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा पुलिस की नूंह जिला सीआईए टीम ने पुन्हाना में एक कार से 90 किलोग्राम गांजा बरामद कर मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली कि मादक पदार्थों के दो तस्कर अपने साथियों के साथ सोमवार-मंगलवार की रात गांजा की खेप पहुंचाने के लिए एक कार में पुन्हाना के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग कार्यालय के पास से गुजरेंगे। पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए वहां नाका लगाया और एक कार को रुकने का इशारा किया।

वाहन की जांच करने पर पुलिस को दो सीएनजी गैस सिलेंडरों के बीच दो प्लास्टिक कट्टों में 90 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस सिलसिले में कार में बैठे दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की शिनाख्त राजस्थान के अलवर जिला निवासी महेंद्र और रोजकामेव के उमरदराज के रूप में हुई है। इनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा वह फरार आरोपियों को पकड़ने का भी प्रयास कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।