भारतीय ओंगल नस्ल की एक गाय ब्राजील में 13 करोड़ में बिकी

cowsheds sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। चौंकिये मत …भारतीय नस्ल की एक गाय रिकार्ड 13 करोड़ रुपये में बिकी है। केंद्रीय पशु पालन मंत्री परषोत्तम रुपाला ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ब्राजील में भारतीय ओंगल नस्ल की एक गाय (Indian Ongal breed cow) 13 करोड़ रुपये में बिकी है, जो चौकाने वाली है। उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह गाय की बिक्री हुई है। शाहीवाल कांकरेज और कई अन्य नस्लों की गाय विदेशों में है जो भारी मात्रा में दूध देती है। रुपाला ने कहा कि भारतीय नस्ल की दुधारु पशुओं की विशेषताओं को लेकर किसानों तथा पशु पालकों को जागरुक किये जाने की जरुरत है । उन्होंनें कहा कि भारतीय नस्लों के पशुओं में नस्ल सुघार के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं और इनमें से कई के बेहतर परिणाम भी सामने आने लगे हैं।

ओंगल नस्ल की गाय मूल रुप से आन्ध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले की है। यह नस्ल ‘मुंह पक खूर पक’ और ‘मैड काऊ’ रोग प्रतिरोधी है जिसके कारण दुनिया भर में इसकी लोकप्रियता है। शक्तिशाली और आक्रामक गुणों के कारण इस नस्ल का उपयोग पूर्वी अफ्रीका और मैक्सिको ‘बुलफाइट’ में भी किया जाता है। अमेरिका, नीदरलैंड, मलेशिया, ब्राजील, कोलम्बिया, पुर्तगाल, इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया, फिजी, मारिशस तथा कई अन्य देशों में ओंगल नस्ल की गायें पायी जाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।