दिव्यांग ग्रंथी की मदद को आगे आए डेरा श्रद्धालु

Gurcharan Singh

 कुछ दिन पहले अति जरूरतमंद गुरचरन सिंह ने मदद के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड की थी वीडियो

  •  डेरा श्रद्धालुओं ने नई ट्राईसाईकिल, पंखा और महीने भर का राशन दिया
  •  सेवादारों ने बरसात में टप-टप करते कमरे की मुरम्मत का उठाया जिम्मा

सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह संगरूर। ‘‘जीना तो है उसी का, जिसने यह राज जाना। है काम आदमी का औरों के काम आना।।’’ डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इन पंक्तियों को सार्थक सिद्ध कर रहे हैं। इसी क्रम में जिला संगरूर के गांव ढढोगल के अति जरूरतमंद 100 फीसदी दिव्यांग ग्रंथी गुरचरन सिंह की मदद को डेरा सच्चा सौदा के डेरा श्रद्धालु मसीहा बनकर आगे आए।  कमजोर आर्थिक हालत के चलते गुरचरन सिंह मदद की गुहार लगा रहा था, लेकिन हर ओर से उसके हाथ निराशा ही लगी। जैसे ही उसकी स्थिति के बारे में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों को पता चला तो उन्होंने इंसानियत का परिचय देते हुए उसकी मदद कर उसे दुखों से निजात दिलाई है।

जानकारी देते डेरा सच्चा सौदा के 45 मैंबर हरिन्दर सिंह मंगवाल ने बताया कि ब्लॉक संगरूर के डेरा श्रद्धालुओं के पास एक वायरल वीडियो पहुंची, जिसमें जिला संगरूर के गांव ढढोगल का एक दिव्यांग व्यक्ति गुरचरन सिंह (35) मदद के लिए अपील कर रहा था। उसने वीडियो में कहा था कि वह 100 प्रतिशत दिव्यांग है, उसके दोनों पैर काम नहीं करते, एक हाथ और एक आंख सही नहीं है। मंगवाल ने बताया कि वीडियो में पीड़ित ने बताया कि उससे कोई काम न होने की वजह से उसका जीवनयापन मुश्किल हो गया है। बिजली का बिल तक नहीं भरा गया है, उसका घर भी काफी खस्ताहाल है,

उसकी ट्राईसाईकिल टूट चुकी है और उसके पास खाने के लिए राशन भी नहीं है।

उन्होंने बताया कि वीडियो देख डेरा श्रद्धालुओं ने पीड़ित की मदद करने का फैसला किया और अगले ही दिन गुरचरन सिंह के लिए नयी ट्राईसाईकिल, एक महीने का राशन, नया पंखा, कपड़े दिलाने के अलावा उसे भरोसा भी दिया कि उसके कमरे की छत भी डेरा श्रद्धालु कुछ ही दिनों में बदल कर नयी तैयार करके देंगे। मंगवाल ने बताया कि गुरचरन सिंह की डेरा श्रद्धालुओं द्वारा हर संभव मदद करने का फैसला लिया गया है। वहीं गुरचरन सिंह ने बताया कि मैंने अपनी मदद के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली थी और सोचा था कि जिस इन्सान में सच्ची इंसानियत होगी, वह जरूर उसकी मदद के लिए आयेगा।

आज सुबह जब मेरे कमरे का दरवाजा खुला तो मैंने देखा कुछ समाज सेवी व्यक्ति शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की ड्रैस पहनकर उसके पास पहुंचे। जब उनसे पूछता तो पता चला कि ये डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु हैं। गुरचरन सिंह ने बताया कि डेरा श्रद्धालु अपने साथ नयी ट्राईसाईकल लेकर आए थे, कुछ ही मिनटों में उन्होंने उसका खराब पंखा भी बदल कर नया पंखा लगा दिया, उसे महीने भर का खाने के लिए राशन दे दिया। उसके लिए नये कपड़े और अन्य सामान भी दिया। गुरचरन सिंह ने बताया डेरा श्रद्धालुओं ने उसके साथ वायदा किया है कि उसके कमरे की खस्ता हालत छत को नयी छत के तौर पर बदल देंगे। उन्होंने डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया और कहा कि डेरा श्रद्धालु इन्सानियत के सच्चे पहरेदार हैं, जो किसी और के दर्द को अपना दर्द समझते हैं।

इस संबंध में ब्लॉक संगरूर के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलेफयर फोर्स विंग के सदस्यों ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत से ही हमने गुरचरन सिंह की मदद की है। उन्होंने कहा कि हम भविष्य में भी गुरचरन सिंह को किसी भी चीज की जरूरत होगी तो उसकी मदद के लिए हर समय तैयार रहेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।