Hanumangarh Accident: पिकअप जीप ने साइकिल सवार को कुचला, मौत

Hanumangarh News

Hanumangarh Accident: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। टाउन में टिब्बी रोड पर साइकिल पर पत्नी सहित जा रहे युवक को पीछे से आई पिकअप जीप कुचलते हुए निकल गई। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। गंभीर चोटें लगने के कारण युवक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक युवक के पिता की ओर से टाउन पुलिस थाना में पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

टाउन में टिब्बी रोड पर हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार शंकर लाल (58) पुत्र हजारी राम कुम्हार निवासी वार्ड 46, बरकत कॉलोनी, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका लडक़ा महेन्द्र कुमार (35) निवासी गणेश विहार कॉलोनी, टाउन सोमवार सुबह करीब 7.15 बजे साइकिल पर अपनी पत्नी सुनीता को मनरेगा कार्य पर छोडऩे के लिए राजकीय एनएमपीजी कॉलेज की तरफ जा रहा था। जब वह टिब्बी रोड पर उधमसिंह चौक व जीप स्टैंड के पास स्थित मंदिर के सामने पहुंचा तो पीछे से आई पिकअप जीप नम्बर आरजे 37 जीए 6608 का चालक वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाता हुआ लाया और महेन्द्र कुमार की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही सुनीता एक तरफ गिर गई जबकि महेन्द्र पिकअप जीप के आगे गिर गया। पिकअप चालक लापरवाहीपूर्वक अपनी पिकअप को महेन्द्र कुमार के ऊपर से निकालकर चुंगी नम्बर छह की तरफ भगाकर ले गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसके पुत्र महेन्द्र कुमार को उठाकर राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान महेन्द्र कुमार की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सूरजभान को सौंपी है। Hanumangarh News

Sukanya Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में हुआ बदलाव, आज से लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here