आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक मरीजों को मिला पौष्टिक आहार

जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद तथा विक्टोरा फाउंडेशन फरीदाबाद ने आयोजित किया कार्यक्रम

फरीदाबाद (सच कहूँ/मोहन सिंह)। जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित अन्नदान-महादान मुहीम के तहत शहीदी दिवस एवं विश्व तपेदिक दिवस की पूर्व संध्या पर श्री विक्रम सिंह उपायुक्त एवम अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन मे रैड क्रॉस भवन सेक्टर 12 फरीदाबाद मे जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद तथा विक्टोरा फाउंडेशन फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में 60 आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजों को विशेष पोषाहार वितरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें:– वन रैंक-वन पेंशन में वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर एकजुट हुए पूर्व सैनिक

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. ऋचा बत्रा, उपसिविल सर्जन फरीदाबाद ने शिरकत की। इस अवसर पर डॉ. ऋचा बत्रा ने कहा कि तपेदिक रोग लाइलाज नहीं है यदि इसकी पूरी दवाइयों का सेवन पूर्ण रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि तपेदिक के लक्षणों की पहचान करके तत्काल प्रभाव से इलाज बेहद जरूरी है। इस स्थिति में जरूरी ये है कि आप इलाज के साथ अपनी डाइट भी सही करें। जैसे कि खाने में फल और सब्जियों को शामिल करें जो कि आपको अंदर से सेहतमंद रखें और शरीर की ताकत बढ़ाए।

इसके अलावा तेजेंद्र सिंह मेमोरियल एवम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं टीबी जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में विजय खन्ना ट्रस्टी तेजेंद्र मेमोरियल हस्पताल एवं डॉ. आर.एस. सैनी, डॉ. एल.एस. प्रेमी और उनकी मेडिकल टीम ने संयुक्त रूप लगभग 80 असहाय जनमानस की टीबी जाँच, रक्तचाप, ब्लड शुगर, एचआईवी, हिमोग्लोबिन तथा जोड़ों की जांच की गई। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के उपाधीक्षक पुरषोत्तम सैनी व टीबी कॉर्डिनेटर मधु भाटिया ने बताया कि रैडक्रॉस के उद्देश्य स्वास्थ्य-सेवा-मित्रता को मद्देनजर रखते हुए इन शिविरों का आयोजन किया गया है। इस अवसर बिरेन्द्र गौड उपसंरक्षक, मिनाक्षी गोयल, सुनीता देवी, सुधा शर्मा, रोटरी क्लब फरीदाबाद सेन्ट्रल से हनीश सिंगला, आई.पी. सिंह प्रधान, नरेश वर्मा क्लब सचिव से दिव्यांश अत्री आदि का सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।