पुलिस ने गाड़ी व चालक को लिया हिरासत में पकड़ा
- गाड़ी में रखी थी शराब की बोतल | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad Road Accident News: शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 8 बजे एटा रोड चौमुखी महादेव मंदिर पर उस समय हड़कंप मच गया जब सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने मंदिर के बाहर खड़े स्कूटी सवार 15 वर्षीय किशोर को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक नाले में जा फंसी। किशोर अपने पिता के साथ मंदिर आया था। घटना के बाद लोगों की मौके में भीड़ जमा हो गई । वहीं लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। वहीं स्कॉर्पियो में शराब की बोतल भी पाई गई है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो को पकड़कर कर थाने ले गई। Firozabad News
मोहम्मदमाह निवासी नितिन यादव अपने 15 वर्षीय बेटे दीप कुमार के साथ स्कूटी पर एटा रोड पर बने चौमुखी महादेव मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए थे। मंदिर के बाहर उनका बेटा स्कूटी पर बैठा हुआ था, पिता मंदिर में दर्शन कर रहे थे। उसी दौरान एटा तिराहा की तरफ से आ रही एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जब स्कूटी सवार किशोर नीचे गिर पड़ा, जिससे किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्कॉर्पियो सवार चालक ने भागने प्रयास किया जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक नाले में जा फंसी। घटना के बाद मौके पर लोग की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोगों ने चालक को मौके पर पकड़ लिया। लोगों का कहना है कि स्कॉर्पियो में तीन चार लोग नशे की हालत में थे और सभी की नई उम्र के थे। वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। गंभीर घायल युवक को फिरोजाबाद रेफर कर दिया गया है। Firozabad News
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी। घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी चालक को पकड़ लिया गया है।
यह भी पढ़ें:– Trump Sarkar: 45 लाख कर्ज उठाकर विदेश गई थी मुस्कान, अमेरिका में 45 दिन भी नहीं रहीं