ऑनलाईन डाटा अपलोड प्रक्रिया का दस अधिकारियों का दल करेगा अध्ययन

online-1

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में राज्य सरकार खनिज बाहुल्य चार प्रदेशों की खनन ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया और आॅनलाईन डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया का अध्ययन करवाएगी। एसीएस माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि इसके लिए निदेशक माइंस सहित दस अधिकारियों के चार दल बनाये गये हैं। ये चारों दल 26 जुलाई से 30 जुलाई के बीच दौरा कर अगले दस दिनों में राज्य सरकार को अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

क्या है मामला

गौरतलब है मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों खनन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य में खनन एवं खोज कार्य को गति देते हुए राजस्व बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित की थी। इसी तरह खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अन्य राज्यों की प्रक्रियाओं का अध्ययन करके प्रक्रिया के सरलीकरण के निर्देश दिए थे। एसीएस माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने ओडीसा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में खनन ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया का अध्ययन कराने के साथ ही आॅनलाईन डाटा अपलोड़ करने की प्रक्रिया का भी अध्ययन कराने का निर्णय किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।