मेरठ में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी 9 लोगों की मौत, 5 घायल, रेस्क्यू जारी

Meerut
Meerut मेरठ में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी 9 लोगों की मौत, 5 घायल, रेस्क्यू जारी

मेरठ ( ‍‌‌‍‌‍‍सच कहूं/रविंद्र सिंह)। उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई । और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक आला अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। हालांकि अभी भी घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान जारी है। और फंसे हुए दो लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

UP Railway News: उत्तर प्रदेश के इन गांवों की जमीन जाएगी अधिग्रहण, बिछेगी नई रेलवे लाइन, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव

क्या बोले जिलाधिकारी

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, वहीं अभी दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Cobra Snake: आखिर किस तरह इंसानों की हर बात सुन लेते है कोबरा? इस रिसर्च से पता चला सच

घायल लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती

राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से सुबह जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘मकान के अचानक ढहने से मलबे में 15 लोग दब गए। अब तक कुल 13 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है, जिनमें से नौ की मौत हो गई, पांच घायलों को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शेष को मलबे से निकालने का प्रयास जारी है।आला अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को हुई, जिसकी जानकारी के बाद तत्काल आपात सेवाओं को दी गई । रेस्क्यू जारी है।

बचाव अभियान की निगरानी में जुटे आला अफसर

बचाव अभियान की निगरानी के लिए मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डी के ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नचिकेता झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

मलबे में जिंदगी तलाशने में एनडीआरएफ

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल, दमकल विभाग और पुलिस की टीम बिल्डिंग के मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि दोपहर तक बचे हुए लोगों का रेस्क्यू कर लिया जाएगा। हालांकि रेस्क्यू कब तक पूरा होगा इस संबंध में प्रशासन के ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here