अंडरब्रिज में बने गड्ढे में फंसी सीमेंट से भरी ट्रॉली, लगा जाम, लोग परेशान

Bathinda News
Bathinda News: बठिंडा-मानसा रोड पर अंडर ब्रिज के पास लगा जाम। 

मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी ट्रैफिक सुचारू करवाने की बजाय चालान काटने में हुए व्यस्त | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/अशोक गर्ग)। Bathinda News: बठिंडा-मानसा रोड पर बने अंडर ब्रिज में सड़क की हालत काफी दयनीय बनी हुई है। जगह-जगह बने गड्ढ़ों के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। बारिश के दिनों में यह खड्डे पानी से भरने से और भी बड़ी मुसीबत खड़ी करते हैं। शनिवार को इन गड्ढों के कारण वाहन चालक करीब तीन घंटों तक जाम में फंसे रहे। जानकारी के अनुसार इस अंडरब्रिज में तलवंडी तरफ से आ रही एक सीमेंट से भरी ट्रॉली इन गड्ढों में धंस गई, जिससे वाहनों की लम्बी लाईनें लग गई व अंडरब्रिज की एक साईड बिल्कुल ही बन्द हो गई।

इस जाम का पता चलने पर भले ही ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन वह ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की बजाय चालान काटने में व्यस्त दिखाई दिए, जबकि आमजन ट्रैफिक को निकालने में पुलिस की ड्यूटी निभाते रहे। जाम में फंसे लोगों ने कहा कि पुलिस को ट्रैफिक चलाने में अपनी ड्यूटी निभानी चाहिए थी, क्योंकि आमजन पहले ही परेशान है और वहीं बारिश का मौसम बना हुआ है। इसके बाद क्रेन मंगवाकर ट्राली को पुल से बाहर निकाला गया तब कहीं जाकर ट्रैफिक शुरु हुआ। Bathinda News

जाम में फंसे जिन्द्र सिंह ने बताया कि इस पुल में काफी गड्ढे हैं व सड़क भी ऊंची नीची है, जिससे वाहन चालकों को भारी मुश्किलें पेश आ रही हैं और पहले भी यह पुल कई बार बंद हो चुका है। लोगों ने मांग की कि इस सड़क पर बने गड्ढों को भरा जाए व लाईटों का भी बंदोबस्त किया जाए। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– Bathinda Bus Accident: अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here