भारतमाला रोड के किनारे खड़ी केम्पर गाड़ी में भिड़ा ट्रक

Hanumangarh News
Sanketik photo

केम्पर गाड़ी में सवार तीन जने गम्भीर घायल, हायर सेंटर रेफर

हनुमानगढ़। भारतमाला रोड के किनारे खड़ी केम्पर गाड़ी में ट्रक की टक्कर लगने से तीन जने गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। तीनों जने भारतमाला प्रोजेक्ट का कार्य करने वाली कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मचारी हैं। इस संबंध में कम्पनी प्रतिनिधि की ओर से टाउन पुलिस थाना में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार राकेश कुमार उपाध्याय (62) पुत्र राजनारायण उपाध्याय निवासी असलाहूदीन पुर ग्राम पोस्ट मगरसनकला पीएस करौदी कला जिला सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह कृष्णा कंस्ट्रक्शन कम्पनी में लाइजन ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। उनकी कम्पनी ने भारत माला प्रोजेक्ट में काम ले रखा है। कम्पनी की गाड़ी केम्पर नम्बर आरजे 31 जीबी 1521 गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे चक 19 एसएसडब्ल्यू, रामसरा नारायण में भारतमाला रोड के किनारे खड़ी थी। गाड़ी में चालक रतनेश राय पुत्र दीनदयाल राय व अमित राय पुत्र रामनाथ निवासी उत्तर प्रदेश और सुभाष पुत्र ओमप्रकाश निवासी हनुमानगढ़ बैठे थे।

तभी अचानक ट्रक नम्बर जेके 08 एम 9739 के चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर उनकी कम्पनी की गाड़ी में सामने से जोरदार टक्कर मारी। इससे केम्पर गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई व गाड़ी में बैठे तीनों जनों के गम्भीर चोटें आईं। तीनों को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अमित राय को जयपुर रेफर कर दिया गया जबकि सुभाष व गाड़ी चालक रतनेश राय को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल रामप्रसाद के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Marriage fraud case India: शादी का नाटक, झांसे में लेकर हड़पे 2.30 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवर