आप विधायकों ने लहराए राज्यपाल की रिहाइश के बाहर काले झंडे

चंडीगढ़(अश्वनी चावला)। देश भर में किसानों की तरफ से बनाए जा रहे काले दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के विधायकों की तरफ से काले झंडे लेकर पंजाब के राज्यपाल बी.पी. सिंह बदनोर की रिहाइश के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और काले झंडे लहराते हुए किसानों के हक में तीनों खेती-बाड़ी के कानून वापस लेने की मांग की।

यहीं पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर से मिलने के लिए समय भी मांगा परंतु उनकी तरफ से समय नहीं देने के चलते बड़ के विधायकों ने अपनी लीडरशिप के सहित वहीं पर धरना दे दिया जिसके पश्चात माहौल काफी गर्म हो क्या क्योंकि राज्यपाल की रिहाइश के आसपास धारा 144 लगी रहती है और किसी को भी वहां पर धरना-प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं होती इसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी के विधायकों सहित लीडरों ने न सिर्फ राज्यपाल की रिहाइश के बाहर काले झंडे लहराए बल्कि धरना देते हुए नारेबाजी भी की जिस को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस भी वहां पहुंच चुकी है परंतु अभी प्रदर्शन जारी है।

राज्यपाल को उनकी बात सुननी पड़ेगी: आप

आम आदमी पार्टी के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, करतार सिंह सन्धवा व विधायक सरबजीत कौर मानुके सहित आम आदमी पार्टी के लीडरों की तरफ किसी भी हालत में वहां से नहीं उठने की बात कही जा रही है। उनका कहना है कि राज्यपाल को उनकी बात सुननी पड़ेगी अन्यथा वह काले झंडों के साथ यहीं पर प्रदर्शन करते हुए काले झंडे लहराते रहेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।