आबे ने विश्व अर्थव्यवस्था पर ब्रेक्सिट के प्रभाव को कम करने की अपील

Appeal

टोक्यो (एजेंसी)

जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने ब्रिटैन के यूरोपियन संघ से बहार होने के बाद जापान के व्यापार संघ और विश्व अर्तव्यवस्था पर होने वाले नकरात्मक प्रभाव को कम करने कि अपील की है। टोक्यो में ब्रिटिश विदेश सचिव जेरेमी हंट के साथ मुलाकात के बाद आबे ने कहा, “हम ब्रिटैन के यूरोपियन संघ से बाहर होने के फैसले को टालने के लिए ब्रिटैन की प्रधानमंत्री थेरेसा द्वारा किये गये प्रयासों का स्वागत करते हैं।

हम उम्मीद करते है कि जापान की कंपनियों और विश्व अर्थव्यवस्था पर यूरोपियन संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने का नकारात्मक प्रभाव कम रहेगा।” आबे ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि ब्रिटैन के यूरोपियन संघ से बिना किसी शर्त के निकलने के फैसले को दोनों ने आपसी सहमती से 12 अप्रैल से बड़ा कर 31 अक्टूबर कर दिया है।

इसके अलावा जेरेमी ने कहा कि ब्रिटैन बिना किसी शर्त के यूरोपियन संघ से बाहर निकलने के फैसले को टालना चाहता है तथा ब्रिटैन जापान की कंपनियों से निर्माण उद्योग में काम को जारी रखने के लिए सहयोग चाहता है। आबे ने इस वर्ष जून में जापान के ओसाका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के समर्थन का अनुरोध किया है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।