न्यूजीलैंड में करीब 45 हजार लोग हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित

Hepatitis C

वेलिंगटन (एजेंसी)। न्यूजीलैंड में करीब 45,000 निवासी हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित हैं, हालांकि इनमें आधे लोग कई सालों से इसके लक्षण दिखाई नहीं देने के कारण इस बीमारी से अनजान हो सकते हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बुधवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर जोखिम वाले लोगों में संक्रमण की शीघ्र और आसान जांच के लिए देश में पॉप-अप हेपेटाइटिस सी परीक्षण क्लीनिक स्थापित किए जाएं। जोखिम वाले व्यक्तियों में वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने उच्च जोखिम वाले देश में इलाज करवाया हो अथवा जन्म के समय उनकी मां हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित रही हो।

ब्लूमफील्ड ने कहा कि हेपेटाइटिस सी एक रक्त-जनित वायरस है, जो यकृत पर हमला करता है और कैंसर का कारण बन सकता है। न्यूजीलैंड में करीब 1,000 लोग हर साल हेपेटाइटिस-सी से संक्रमित होते हैं और लगभग 200 लोगों की इससे मौत हो जाती है। उन्हेंने कहा कि अब ऐसे उपचार सुलभ हो गए हैं, जिससे क्रोनिक हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित 98 प्रतिशत लोग इससे ठीक हो सकते हैं , लेकिन इसके लिए लोगों में संक्रमण की जांच आवश्यक है ताकि उनका इलाज किया जा सके।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।