पड़ोसी देश पाक पंजाब में रच रहा साजिश

heroin sachkahoon

पंजाब के तरनतारन, अमृतसर से लगभग आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के तरन तारन और अमृतसर जिलों में सीमा के नजदीक से सात किलो 810 ग्राम हेरोइन (Heroin) बरामद की है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सुबह लगभग 0610 बजे ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गांव-वान, तरनतारन (Tarn Taran) जिले के पास सीमा पर लगी बाड़ के अपने खेत में संदिग्ध पैकेट पड़े देखे।

यह भी पढ़ें:– शादी के बंधन में बंधे मान सरकार के मंत्री हरजोत सिंह बैंस और आईपीएस ज्योति यादव, देखें तस्वीरें

उन्होंने बताया कि क्षेत्र की विस्तृत तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने कृषि क्षेत्र से हेरोइन के सात पैकेट बरामद किए जिनका कुल वजन सात किलोग्राम था। आज पूर्वाह्न् 1130 बजे ड्यूटी पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा बाड़ के आगे गांव-भरोपाल के एक खेत में एक चाय के कंटेनर को देखा जो हेरोइन से भरा हुआ था। कंटेनर की जांच करने पर उसमें से 810 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।