120 करोड़ रुपए का निवेश करेगी एब्रो इंडिया

Abro India, Invest, National Highway, Haryana

तीन दिवसीय सम्मेलन में हरियाणा के निवेश पर हुई चर्चा

तरावड़ी (रोहित लामसर)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एब्रो इंडिया के प्रबंध निर्देशक जेपी लर्बोडे ने कहा कि जल्दी ही करनाल एब्रो इंडिया में भी पास्ता बनाने का प्लांट लगाया जाऐगा। प्लांट लगने के बाद आसपास के लोगों को एक तरफ जहां रोजगार मिलेगा। वहीं उनके लिए बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाऐंगी।

एब्रो इंडिया के प्रबंध निर्देशक जेपी लर्बोडे ने बताया कि करनाल के पास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर एब्रो इंडिया से हरियाणा में बेहतर कारोबारी माहौल मिला है। वह शीघ्र ही पास्ता बनाने के प्लांट में 120 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। यहां पर पास्ता बनाने का नया प्लांट लगाया जाऐगा। जिसका निर्यात भी होगा।

एब्रो इंडिया के प्रबंध निर्देशक जेपी लर्बोडे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा पैवेलियन का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान वर्ल्ड फूड इंडिया सम्मेलन में प्रदेश सरकार और कृषि पर आधारित व खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के 44 उद्यमों के बीच कुल 2069 करोड़ रुपए निवेश के समझौते भी हुए। निर्देशक जेपी लर्बोडे ने कहा कि यदि राज्य सरकार निवेशकों को सभी संभव सुविधाएं व सहायता मुहैया करवाए तो इसे ओर भी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।