तमिलनाडु में बस डिपो की छत गिरी, 8 की मौत

Accident, Tamilnadu, Died, TNSTC, Police, Inspection

तिरुवनंतपुरम: तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (TNSTC) की एक बिल्डिंग की छत गिरने से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। ये सभी लोग बसों पर काम करने वाले इम्प्लॉई थे और सुबह की शिफ्ट में काम करते थे। हादसे के वक्त वे सो रहे थे। यह बिल्डिंग 65 साल पुरानी थी।

पुलिस के हवाले से बताया कि हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें करईकाल के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मलबे से सभी शव निकाल लिए हैं।  यह बिल्डिंग 1952 में बनाई गई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसमें जगह-जगह दरारें आ गई थीं और इसकी मरम्मत की जरूरत थी।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

यह हादसा पोरायर डिपो में तड़के करीब 3:30 बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही नागापट्टनम के कलेक्टर डॉ. सी सुरेश कुमार उन्होंने हादसे की जांच का ऑर्डर दे दिया है। ऑफिशियल्स के मुताबिक, स्टेट ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर एमआर विजयाभास्कर भी पोरायर के लिए रवाना हो गए हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।