हादसा: पाकिस्तान में दो ट्रेनों की टक्कर, 30 लोगों की मौत

Train Accident

पेशावर (एजेंसी)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में डहरकी के करीब सर सैयद एक्सप्रेस और मिल्लत एक्सप्रेस में टक्कर के कारण 30 लोगों की मौत हो गई है और कई यात्री घायल है। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, यह घटना सोमवार सुबह हुई और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल भेज दिया है जबकि बोगियों फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू हो गया है।

रेलवे के अनुसार मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा जबकि सर सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची जा रही थी। दुर्घटना के बाद मिल्लत एक्सप्रेस की आठ और सर सैयद एक्सप्रेस के इंजर समेत तीन बोगियां पटरी से उतर गई, जबकि कुछ बोगियां खाई में जा गिरीं। यह घटना घोटकी के नजदीक डहरकी और रेती के रेलवे स्टेशन के बीच हुई है। इस घटना के बाद इस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।

हादसे में 40 लोग घायल

डिप्टी कमिश्नर घोटकी उस्मान अब्दुल्लाह ने जियो न्यूज को बताया कि इस हादसे में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं जबकि एसएसपी घोटकी के अनुसार, 30 लोगों की मौत की खबर है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि राहत कार्यों के लिए भारी मशीनरी की जरूरत है जो कि घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।