Punjab Weather Update: पंजाब फिर अलर्ट पर, मौसम विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

Weather Update
Weather Update News: आज भी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

अमृतसर(सच कहूँ न्यूज)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तर भारत में मई महीने में पड़ने वाली गर्मी पर साफ देखा जा सकता है। (Punjab Weather Update) जहां मई महीने में टेम्प्रेचर 45 डिग्री तक पहुंच जाता है, वहीं इस साल बार-बार हो रही बारिश से तापमान 40 डिग्री से भी कम बना हुआ है। मौसम विभाग ने दोबारा 4 दिन का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें:– Haryana Weather: सरसा में बारिश से तापमान में आई गिरावट, किसानों की चिंता बढ़ी

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में मंगलवार को बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं, गरज के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं 1, 3 और 4 मई को भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है। वहीं, सोमवार को भी पंजाब के ज्यादातर जगहों पर बारिश की खबरें मिली हैं।

अगले कुछ दिनों में खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग (Punjab Weather Update) ने पंजाब में कुछ निर्देश भी जारी किए हैं। विभाग के अनुसार इस दौरान कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान पहुंच सकता है। ऐसी स्थिति में विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है। इस दौरान खिड़कियां और दरवाजे बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।