एडमिशन अलर्ट: कुवि में एमटेक सहित अन्य रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित

Admission Alert

आवेदक 17 अक्तूबर से आनलाइन कर सकेंगे आवेदन

सच कहूँ/देवीलाल बारना
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र (Admission Alert) 2022-23 के एमटेक सहित अन्य प्रोगाम्स में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के एमटेक सहित अन्य प्रोगाम्स में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए 17 अक्टूबर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट या आईयूएमएस एडमिशन पोर्टल पर जाकर दाखिले के लिए आॅनलाइन कर सकता है। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर निर्धारित है।

हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तारीख का ऐलान, देखें पूरी जानकारी

2 नवम्बर तक लेट फीस 500 रुपए के साथ जमा करवानी होगी

डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि दाखिले प्राप्त करने वालों की सूची 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लगाई जाएगी तथा इसके लिए फीस 2 नवम्बर तक लेट फीस 500 रुपए के साथ जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि ऐसे योग्य अभ्यर्थी जो अन्यथा पात्र हैं और जिनका नाम या तो किसी भी सूची में नहीं आया है या सूची में शामिल हुए हैं, लेकिन अपनी बकाया राशि जमा करने में विफल रहे हैं, उन्हें प्रवेश पोर्टल पर जाकर 100/- के शुल्क का भुगतान करके अपनी आॅनलाइन उपस्थिति 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच दर्ज करवाकर इस आॅनलाइन दाखिला प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इन विभागों के एमटेक प्रोग्राम्स में मांगे गए है आवेदन

  • कुवि के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के एमटेक इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग
  • पर्यावरण स्टडीज के एमटेक एनर्जी एंड एनवायरमेंट मैनेजमेंट
  • इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के एमटेक माइक्रो इलेक्ट्रानिक्स एंड वीएलएसआई डिजाइन
  • कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशनस के एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • यूआईईटी के बायोटेक
  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  • एमटेक इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
  • थर्मल इंजीनियरिंग
  • एमटेक डिफेंस टेक्नालाजी
  • अर्थशास्त्र विभाग के एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स के प्रोग्राम्स में रिक्त सीट

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।