पीएफ से एडवांस पैसा निकालना है आसान

haryana government
फाइल फोटो

नई दिल्ली (एजेंसी)। रिटायरमेंट फंड बॉडी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक आॅनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिसकी मदद से कोई भी कर्मचारी विभिन्न उद्देश्यों के लिए घर बैठे ईपीएफ खाते से एडवांस पैसा निकालने के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकता है।

कोई भी ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स अपने खाते में जमा राशि में से एडवांस पैसा विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ही निकाल सकता है। जैसे कि घर की खरीद एवं निर्माण, लोन की अदायगी, दो महीने से वेतन न मिलने की सूरत में, खुद की या फिर बेटी/बेटा/भाई की शादी के खर्च के लिए और परिवार के किसी सदस्य के इलाज के लिए।

हालांकि इस तरह की निकासी से पहले ईपीएफओ खाते से व्यक्ति का आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। साथ ही बैंक खाता और पैन नंबर भी उसके यूएएन के साथ अटैच होना चाहिए।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।