मोबाइल लौटाकर एडवोकेट भादू ने दिया ईमानदारी का परिचय

ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। आज भी ईमानदारी जिंदा है। ऐसी ही ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह भादू ने। एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह भादू ने रानियां निवासी धर्मचंद का दस हजार रुपयों की कीमत का एंड्रॉयड मोबाइल फोन लौटाकर समाज के लिए एक उदाहरण पेश किया है। दरअसल हुआ यूं कि सोमवार को रानियां निवासी धर्मचंद स्थानीय न्यायालय में किसी काम के लिए अपने बेटे के साथ आए हुए थे। उनका मोबाइल फोन न्यायालय परिसर में गिर गया और उनका गिरा हुआ फोन एडवोकेट भादू को मिल गया।

उन्होंने फोन को अपने पास सम्भालकर रख लिया और फोन पर कॉल आने का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर में उनके लड़के की फोन पर कॉल आई और एडवोकेट भादू ने कॉल रिसीव करके लड़के व उसके पिता को अपने पास बुलाया। इसके बाद एडवोकेट भादू ने धर्मचंद से फोन की निशानी आदि पूछकर उन्हें फोन लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। धर्मचंद व उनके बेटे ने एडवोकेट भादू का आभार जताया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।