अफगानिस्तान : मजार-ए-शरीफ में धमाका, पांच की मौत, 65 घायल

Afghanistan News
सांकेतिक फोटो

काबुल (एजेंसी)। उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में शिया समुदाय की एक मस्जिद में गुरुवार को दोपहर की नमाज के समय हुए बम धमाके (Explosion) में कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हुई और कई लोग घायल हो गये। स्थानीय मीडिया की कुछ खबरों के अनुसार इस विस्फोट में 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के टीवी चैनल ‘टोलो न्यूज’ ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह धमाका मजार-ए-शरीफ में सेह दोकान मस्जिद के अंदर हुआ।

उस समय वहां लोग नमाज अदा कर रहे थे। ‘टोलो न्यूज’ ने वहां के अबू अली सीना बल्खी जिला अस्पताल के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि इस धमाके कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हुई है और 65 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पीडी5 और कुंदूज प्रांत की राजधानी कुंदूज के सरदावर इलाके में विस्फोट (Explosion) हुए हैं।

मीडिया की रिपोर्टों में गृह मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि काबुल में हुए विस्फोट (Explosion) में दो बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। कुंदूज प्रांत के सुरक्षा विभाग के अधिकारी ओबैदुल्लाह के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया कि प्रांतीय राजधानी कुंदूज के सरदावर इलाके में विस्फोट हुआ है लेकिन उसमें किसी के हताहत होने का ब्योरा अभी नहीं मिला है। इन हमलों के लिए किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।