अफगानिस्तान ने आठ तालिबानी कमांडरों को किया रिहा

Afghan Government

काबुल। अफगानिस्तान सरकार ने कंधार प्रांत जेल से सोमवार को आतंकवादी संगठन तालिबान के आठ कमांडरों को रिहा कर दिया। प्रांतीय गवर्नर कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार इन कमांडरों को अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच हुए समझौते के तहत संगठन की तरफ से 400 आतंकवादियों को छोड़े जाने की मांग की जा रही मांग के बाद रिहा किया गया है। छोड़े गए कुछ आतंकवादियों को लोगों और सुरक्षा बलों को मारने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद अब उन्हें हालांकि रिहा कर दिया गया हैं। अफगान सरकार और तालिबान शान्ति समझौते को पूरा करने के उद्देश्य से धीरे-धीरे आतंकवादियों को रिहा कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- अफगानिस्तान में बम विस्फोट, तीन सैनिकों की मौत, पांच घायल

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।