जिसके संग लिए थे सात फेरे, वही कत्ल कर मायके को हो लिए

Abohar News
Abohar News: सेल्फी लेते किशोर की मौत, टंकी से नीचे गिरा

जयपुर में पति की हत्या कर पत्नी मकान लॉक कर मायके चली

जयपुर। (सच कहूँ न्यूज) जिले में एक महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। (Jaipur News) महिला लाश को मकान में ही छोड़कर बाहर से मकान को बाहर से ताला लगाकर अपने मायके चली गई। शक होने पर जब मां ने ताला तोड़कर घर खोला तो कमरे में उसके बेटे की लाश पड़ी हुई थी। आमेर थाने में मृतक की मां ने बहू और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– फरीदकोट में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर को लगी गोली, हालत गंभीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार भट्टाबस्ती निवासी 60 वर्षीय महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी खुद की बहू व उसके दो साथियों ने मिलकर उसके बेटे वसीम (36) की हत्या कर दी है। मां ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे वसीम की अक्टूबर 2007 में शादी हुई थी। (Jaipur News) शादी के बाद से बेटा-बहू उनके साथ ही रहते थे। शादी के कुछ समय बाद ही बहू-बेटे के बीच झगड़े होने लगे। बहू को बहुत समझाया गया लेकिन वह नहीं मानी, उल्टा बहू अपने साथियों के संग मिलकर उन्हें जानमाल से नुकसान पहुंचाने की धमकी देने लगी।

रिश्ता खराब न हो, ऐसे में वसीम ने अपनी पत्नी के साथ दूर रहने का फैसला किया। आमेर इलाके में ठाटर कॉलोनी में प्लाट खरीदकर जून 2021 में पत्नी के साथ वहां रहने लगा। (Jaipur News) मां ने पुलिस शिकायत में अपनी बहू पर आरोप लगाते हुए बताया कि पति की गैरमौजूदगी में पत्नी अपने साथियों के संग गलत रास्ते पर चल पड़ी। जब इस बात का पता उसके पति को चला तो वसीम ने इसका विरोध किया लेकिन उसकी पत्नी उसको उल्टा धमकाने लगी। इस दौरान सितम्बर-2022 में वसीम अपनी मां के पास ही रहने लगा।

लाश पर चोट के निशान और आस-पास खून पड़ा था | (Jaipur News)

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की मां ने रिपोर्ट में आगे बताया कि 15 अक्टूबर को वसीम काम पर जाने के बाद मां को फोन कर बताया कि वह आमेर वाले घर पर जाकर आएगा। दो दिन तक वसीम का कोई अता-पता न होने पर मां को चिंता सताने लगी। उसने 18 अक्टूबर को घर जाकर देखा तो मकान लॉक था। उसने बहू को कॉल की तो उसने कहा मैं पीहर में हूं। अगले दिन फोन करके बहू को बुलाया और मकान का ताला खोलने को कहा। ऐसे में बहू ने चाबी होने से मना कर दिया। शक होने पर उसने ताला तोड़कर देखा तो कमरे में वसीम की लाश पड़ी थी।

उसके शरीर पर चोट के निशान और आस-पास जमीन पर खून पड़ा था। मां ने जब बेटे की हत्या के बारे में पूछा तो कहा कि वह पागल हो गया था, इस वजह से सुसाइड कर लिया। वसीम की मां का आरोप है कि आरोपी बहू के पुलिस विभाग में तैनात परिजनों ने पुलिस पर दबाव बनाकर पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। वहीं एफआईआर के नाम पर खाली कागजों पर साइन करवा लिए।

सबूत से छेड़छाड़ का मां ने लगाया आरोप | (Jaipur News)

मृतक वसीम की मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पुलिस से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगने पर उसे कहा गया कि रिपोर्ट तीन-चार महीने में आएगी, तुम्हारा केस दर्ज कर लिया गया है और उसे बेटे की लाश देकर घर भेज दिया गया। उसने कहा कि वसीम की हत्या के सबूतों से छेड़छाड़ कर हत्या को आत्महत्या दिखाया गया। परेशान होकर मृतक की मां ने कोर्ट की शरण लेकर बहू और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया।