रिनोवेशन के बाद आया शाह सतनाम जी सुपर मार्केट में नया निखार

Shah Satnam Ji Super Market

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी मार्ग स्थित शाह सतनाम जी सुपर मार्केट काे रिनोवेशन कर मॉडर्न लुक दिया गया है। मार्केट का रविवार सुबह विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट कमेटी, मार्केट के दुकानदारों व उपस्थित साध संगत ने ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा और अरदास का शब्द बोल कर मार्केट का शुभारंभ किया। इस दौरान मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों व साध संगत ने मार्केट में बनाई दुकानों का अवलोकन किया व खरीदारी भी की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को प्रसाद भी बांटा गया।

Shah Satnam Ji Super Market

सभी दुकानों के आगे जुड़ा है सच

शाह सतनाम जी सुपर मार्केट काे मॉडर्न लुक देने के बाद यह पहले से भी आकर्षक दिखाई देने लगी है। सभी दुकानों के आगे आकर्षक साइन बोर्ड लगाए गए हैं। रिनोवेशन के बाद मार्केट में ग्राउंड फ्लाेर पर ही 18 दुकानें बनाई गई है, जिनमें आम जरूरत की सभी वस्तुएं आसानी से मिल सकती है। इन सभी दुकानों के नाम सच से शुरू होते है। जैसे सच मेडिकल स्टोर, सच एडिडास शोरूम, सच शू सेंटर, सच अटैची हाउस, सच क्लॉथ हाउस, सच गारमेंट, सच स्टूडियो, सच रेस्टोरेंट, सच स्पोर्ट्स, स्टेशनरी एंड ज्वेलर्स, सच ड्राई क्लीनर, सच वॉच एंड मोबाइल, सच ब्यूटी पार्लर, सच हेयर ड्रेसर, सच लेडीज एंड जेंट्स टेलर, सच जनरल स्टोर,सच म्यूजिक स्टोर, सच फर्नीचर हाउस, रॉयल फर्नीचर हाउस आदि।

Shah Satnam Ji Super Market

पूज्य गुरुजी द्वारा दिया गया नायाब तोहफा है शाह सतनाम जी सुपर मार्केट

बता दें कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां ने वर्ष 1997 में शाह सतनाम जी सुपर मार्केट का निर्माण करवाया था। उस समय भी यह मार्केट अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त उत्तर भारत की पहली मार्केट थी। पूरी तरह वातानुकूलित इस मार्केट को देखने व खरीदारी करने के लिए लोग दूर दूर से आते थे। मार्केट में एक ही जगह पर जरूरत का सभी सामान वाजिब दामों पर मिलता है। क्वालिटी, साफ सफाई के साथ साथ दूसरी जगहों के मुकाबले किफ़ायती रेटों पर सामान उपलब्ध होने से इस मार्केट में खरीदारी करना लोग पसंद करते हैं। अब मॉडर्न लुक दिए जाने के बाद मार्केट में स्थित सभी दुकानों में माल का नया स्टाक आ चुका है। लोगों ने इस मार्केट को पूज्य गुरुजी के द्वारा आमजन को दिया गया तोहफा बताया।

 

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।