युवक की संदिग्ध मौत के बाद महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

committed suicide sachkahoon

जींद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में जींद जिले के उचाना कलां गांव में युवक की संदिग्ध मौत के बाद पड़ोसी महिला ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या (Committed Suicide) कर ली। उचाना थाना पुलिस ने युवक की संदिग्ध मौत के मामले में आत्महत्या करने वाली मृतका समेत तीन लोगों के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज किया था। अब महिला के आत्महत्या करने पर उचाना थाना पुलिस ने मृतक युवक की भाभी समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

दिन में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा भी हुआ था। दोनों रिश्ते में देवर भाभी लगते थे। महिला एक बच्चे की मां थी तो मृतक युवक भी एक लड़की का पिता था तथा रोहतक लख्मी चंद यूनिवर्सिटी में चालक के पद पर कार्यरत था। उचाना थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव उचाना कलां निवासी अजय कुमार (24) को पड़ोसी शुक्रवार दोपहर को बुलाकर अपने घर ले गए थे। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर जब अजय की भाभी मुकली देवी पड़ोसी के घर पहुंची तो अजय जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके हाथ पांव बांधे गए थे। मुंह से झाग निकल रहा था।

साथ ही पड़ोसी अजय को पीट भी रहे थे। मुकली देवी ने आसपास के लोगों के सहयोग से अजय को लेकर सामान्य अस्पताल उचाना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन अजय की रास्ते में ही मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने मुकली देवी की शिकायत पर पड़ोसी मृतक की रिश्ते की भाभी, उसके पति, ससुर के खिलाफ बंधक बना जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज किया है।

क्या है मामला

अजय की मौत की सूचना मिलने पर पड़ोस में रिश्ते की भाभी (25) ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के ससुर ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्र वधू घर में अकेली थी उसी दौरान अजय घर में घुस आया और उसकी पुत्र वधू के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। अजय तथा उसके परिजनों से तंग आकर अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या (Committed Suicide) कर ली। उचाना थाना पुलिस ने मृतका के ससुर की शिकायत पर मृतक अजय, उसकी भाभी मुकली देवी, भाई सोनू, बहन कमलेश तथा सुदेश, गांव कलासर निवासी सुरेश और गांव बनारसी निवासी संदीप के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

गांव उचाना कलां निवासी मृतक अजय तथा मृतक महिला आपस में रिश्ते में देवर-भाभी है और परिवारिक तौर पर भी नजदीकी रिश्ता है। महिला एक लड़के की मां है तो मृतक अजय भी एक पुत्री का पिता है। मृतक महिला के ससुर ने अजय को अपने घर आने से मना किया हुआ था। बावजूद इसके मौका मिलते ही अजय उनके घर पहुंच जाता था। जिसको लेकर शुक्रवार को झगड़ा भी हुआ था।

उचाना थाना प्रभारी सोमबीर ने बताया कि मृतक की भाभी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाद में महिला ने भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Committed Suicide) कर ली, जिस पर मृतक युवक समेत सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।