अपराध करने वाले की उम्र और पेशा नहीं पूछना चाहिए : अमित शाह

Amit Shah

कोलकाता। किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी के मामले पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के एक्शन को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी की उम्र नहीं देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने हिसाब से काम कर रही है। यदि कोई व्यक्ति कोई अपराध करता है तो उसकी उम्र या पेशा पूछना चाहिए क्या? ऐसा करना गलत है। दिल्ली पुलिस इस मामले में पूरी जिम्मेदारी और प्रोफेशनल तरीके से काम कर रही है।

सवाल उठाने वालों पर सख्त रूख दिखाते हुए शाह ने कहा, यदि कल को कोई व्यक्ति बड़ा गुनाह कर देता है तो क्या यह कहा जाएगा कि किसान, प्रोफेसर और नेताओं पर केस क्यों दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि जेंडर, प्रोफेशन और उम्र के आधार पर अपराध दर्ज नहीं किया जाएगा। एक नया फैशन चल गया है। यदि कोई गलत एफआईआर है तो आप कोर्ट जा सकते हैं। 21 साल की उम्र के तो तमाम लोग हैं, लेकिन दिशा रवि को ही क्यों अरेस्ट किया गया है। दिल्ली पुलिस प्रोफेशनल काम कर रही है। इसके खिलाफ अदालत खुली है और वहां चले जाना चाहिए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।