कृषि विभाग ने नरमे की कास्त को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता वैन चलाई

Cotton Farming

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। जिले में नरमे की खेती (Fazilka News) को बढ़ावा देने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विभाग ने किसानों को नरमे की खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए खुइयां सरवर प्रखंड में जागरूकता वैन चलाई है. इस वैन को अबोहर के एसडीएम श्री आकाश बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नरमे के बीजों (Fazilka News) पर किसानों को 33 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है और किसानों की मांग के अनुसार नहर का पानी भी मुहैया करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो किसान नरमे के बीटी बीज पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं, वे कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने क्षेत्र के प्रखंड कृषि कार्यालय या कृषि विकास अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं.