कृषि मंत्री ने सलेमपुर में करोड़ों की सिंचाई परियोजनाओं का किया शुभारंभ

Irrigation Projects sachkahoon

लोहारू में सिंचाई व पेयजल की कमी नहीं रहने देंगे : जेपी दलाल

  • गाँव चहड़ को बनाया जाएगा आदर्श गाँव

लोहारू (सच कहूँ/सांवरमल वर्मा)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री जे.पी. दलाल ने मंगलवार को लोहारू हलका में जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपए के विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने गाँव सलेमपुर में छह करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओं (Irrigation Projects) का शुभारंभ किया। उन्होंने गांव बैराण और सहरयारपुर में 25-25 लाख रुपए की लागत से बने ग्राम सचिवालय का भी शुभारंभ किया। कृषि मंत्री ने गांव चहड़ में विकास कार्य करवाकर आदर्श गांव बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल के लिए पानी की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दलाल ने कहा कि लोहारू क्षेत्र में सिंचाई (Irrigation Projects) के लिए पर्याप्त पानी का प्रबंध करने के साथ घर-घर में नल से पेजयल पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। गांवों में सभी गलियों को पक्का किया जाएगा। एक भी गली कच्ची नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गांवों की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। उन्होंने कहा कि लोहारू हलका क्षेत्र की जनता ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है, उसको वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि चहड़ को आदर्श गाँव बनाया जाएगा। गांव की सभी गलियों को पक्का किया जाएगा। उन्होंने गांव की गौशाल में 11 लाख रुपए अनुदान राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भिवानी में 25 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पशु मेला आयोजित किया जाएगा। पशु मेले में प्रदेशभर से पशुपालक अपने नामी पशु लेकर आएंगे।

इस दौरान उपायुक्त आर.एस. ढिल्लो, एसडीएम लोहारू जगदीश चंद्र, सिंचाई विभाग के एसई पवन भारद्वाज, डीडीए डॉ. आत्माराम गोदारा, डीएफओ सिकंदर सांगवान, एक्सईएन पवन वर्मा व राहुल बेरवाल, एसडीओ परमवीर सिंह, रविन्द्र मंढोली, राजीव श्योराण, मंडल अध्यक्ष रामफल श्योराण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता,ग्रामीण उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने किया बहल में सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण

उपायुक्त आर.एस. ढिल्लो ने मंगलवार को बहल के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ढिल्लो ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपना रिकार्ड अपडेट रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि लोगों को अपने काम के लिए अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपना कार्य पारदर्शिता के साथ करें। लोगों के राईट टू सर्विस एक्ट के तहत कार्य पूरे होने चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।