उत्तरी भारत में चल रही आंधी से दूषित हुई हवा

Air Polluted, Storm, Advice, Punjab, Weather Department

आंधी से बचने के लिए लोगों को घरों में ही रहने की
दी जा रही सलाह | Air Polluted

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर/सच कहूँ न्यूज)। बीते दो दिनों से धूल के उठे बड़े गुब्बार ने उत्तरी भारत को बेहाल (Air Polluted) कर कर रख दिया है। आलम यह है कि आसमान में उड़ रही धूल मिट्टी मानवीय जिंदगीयों के लिए खतरा बन रही है। इधर पंजाब की आबो-हवा की गुणवत्ता लगातार दूषित होती जा रही है व पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा लोगों को इस धूल मिट्टी से बचने के लिए घरों में ही रहने की सलाह दी गई।

जानकारी अनुसार गर्मी के कारण हवा के दबाव में आई कमी कारण राजस्थान व नजदीक के मारथूलों से धूल भरी तेज हवाओं का पंजाब सहित उत्तरी भारत की तरफ आना लगातार जारी है। इन धूल भरी हवाओं कारण पंजाब की आबो-हवा बुरी तरह दूषित हो चुकी है व गुणवत्ता में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। हवा गुणवत्ता मानक सूचक अंक लुधियाना 443, अमृतसर 454, मंडी गोबिन्दगढ़ 440, खन्ना 389, पटियाला 403 व रूपनगर 417 तक पहुंच गया है।

एक – दो दिनों में बरसात होने कर पूरी संभावना | Air Polluted

वैसे पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अनुसार आम तौर पर हवा का स्तर सूचक अंक कम से कम 50 व 100 के बीच होने चाहिए। इधर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि इस धूल मिट्टी कारण निर्माण कार्य व इससे संबंधित सभी गतिविधियों तुरंत बंद की जाने पर मिट्टी व रेत आदि खुले ट्रकों, ट्रालियों में न ले जाया जाये।

इसके अलावा खिलाड़ियों, सैर करने वालों व बुजुर्गों को कोई कसरत और सैर आदि करने से अभी पक्ष बदल लेना चाहिए। इसके साथ ही सांस, दमा, दिल, आंखें व पर छाती के रोगों के मरीजों सहित छोटे बच्चों को बाहर खेलने की बजाय घर में ही रहना चाहिए।

आम लोग खुले ट्रकों, ट्रालियां आदि में लंबे सफर करने से गुरेज करें। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि मौसम विभाग अनुसार पश्चिमी हवाएं तेजी से उत्तरी भारत पहुंच रही हैं व एक -दो दिनों में बरसात होने कर पूरी संभावना है। बरसात के बिना इस गर्द -गुब्बार पर काबू पाना मुश्किल है।

लोगों के घरों में जमा हुई धूल-मिट्टी | Air Polluted

इस धूल मिट्टी ने गर्द गुब्बार के साथ ही लोगों के घरों में भी धूल भर दी है। बंद कमरों में भी साफ सफाई करने के बाद यह धूल घरों में जमा हो रही है, जिस कारण महिलाआें को सफाई के लिए जद्दोजहद्द् करनी पड़ रही है। आसमान से यह धूल धुंध की तरह गिर रही है व मोटरसाईकलों द्वारा सफर करने वाले लोगों के चेहरों व कपड़ों को भर रही है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।