राजस्थान: तालाब में कूद कर देवर, भाभी और ननद ने की आत्महत्या

ajasthan: Devar, Sister-in-law and Nand have committed suicide by jumping in the pond
  • 33 दिनों में सामूहिक सुसाइड का 7वां मामला, 16 लोग दे चुके जान

  • तीनों मृतक बाड़मेर के सनपा मानजी गांव के रहने वाले

जोधपुर(सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान की सहहदी बाड़मेर जिले में मंगलवार सुबह तालाब में कूदकर देवर, भाभी और ननद ने आत्महत्या कर ली। बता दें कि बाड़मेर जिले में पिछले 33 दिनों में सामूहिक सुसाइड का यह 7वां मामला है। जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर के सिणधरी के सनपा मानजी गांव के तालाब में स्थानीय लोगों को मंगलवार सुबह तीन शव उतराते हुए नजर आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को बाहर निकलवाया। तीनों मृतक इसी गांव के रहने वाले थे। मृतक युवक की भाभी व बहन ने भी उसके साथ तालाब में कूद कर जान दी। फिलहाल, पुलिस परिजनों से पूछताछ करके आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

  • एक माह में सामूहिक आत्महत्या की ये 7वीं घटना

13 जून: लीलसर में युवक-युवती दोनों ने पिस्टल से गोली मार आत्महत्या की।
22 जून: विवाहिता ने मासूम बालिका के साथ ट्रेन के आगे कूदी।
26 जून: बावड़ी कल्ला में विवाहिता पांच बेटियों के साथ टांके में कूदी।
28 जून: गोहड़ का तला में युवक-युवती ने पेड़ से लटक आत्महत्या की।
9 जुलाई: चचेरे भाई-बहन ने ट्रेन के आगे कूद दी जान।
14 जुलाई: अणखिया में चचेरे भाई-बहन ने आत्महत्या की।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।