अजय प्रमुख ने रेस वॉक में जीता गोल्ड मेडल

Ghaziabad
Ghaziabad अजय प्रमुख ने रेस वॉक में जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली/गाजियाबाद।(सच कहूं/रविंद्र सिंह)। दिल्ली स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स मीट 2024, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली, ऑर्गेनाइज्ड एम ए ए डी, अंडर, एम ए एफ आई द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में 55 प्लस पुरुष वर्ग में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के अजय प्रमुख ने रेस वॉक (पैदल चाल) 5000 मीटर में गोल्ड मेडल प्रथम स्थान प्राप्त किया। अजय प्रमुख ने यह दौड़ 34 मिनट में तय की, और मास्टर एथलीट एसोसिएशन गाजियाबाद के सेक्रेटरी लिखी राम चौधरी ने 65 प्लस पुरुष वर्ग में हैमर थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया 33.34 मीटर, भाला फेंक डिस्कस थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रतियोगियों को नेशनल मास्टर एथलीट चैंपियनशिप बेंगलुरु के लिए सिलेक्ट किया गया।