कोरोना पॉजिटिव संख्या के मामले में अजमेर राज्य में चोथे स्थान पर

Corona

अजमेर (एजेंसी)। राजस्थान में संभाग मुख्यालय अजमेर राज्य में कोरोना संक्रमण पोजीटिव मरीजों के मामले में चोथे स्थान पर रहने से हॉटस्पॉट बने रहते हुए रेड जोन में आ गया है। अजमेर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल इसके आॅरेंज जोन में आने की संभावनाएं क्षीण है। अजमेर में आज आए दो नये पोजीटिव दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट इलाके से जुड़े हुए है। जो पहले ही हॉटस्पॉट है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी मेडिकल बुलेटिन पर नजर डालें तो राज्य में जयपुर, जोधपुर, कोटा के बाद अजमेर सर्वाधिक पोजिटिव मरीजों वाला जिला उभरकर सामने आया है।

  • जहां तक अजमेर संभाग के चार जिलों का सवाल है।
  • इनमें भी अजमेर जिला 213 के पोजिटिव आंकड़ों के साथ पहले पायदान पर चल रहा है।
  • इसके बाद संभाग के ही टोंक, नागौर, भीलवाड़ा का नंबर आता है।
  • अजमेर जिला स्थानीय प्रशासन व चिकित्सा विभाग के लिए चिंता का विषय हो चला है।
  •  जिले के चैदह थाने क्षेत्र इसकी चपेट में आ चुके हैं और हॉटस्पॉट बने हुए है।
  • अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा केकड़ी, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद उपखंडों में भी संक्रमित पोजीटिवों के आने से संक्रमण फैलने का दायरा बढ़ता ही जा रहा है।
  • सरकार को अजमेर जिले में जांच का दायरा और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है।
  • संक्रमित मरीजों की पहचान जल्दी से जल्दी हो सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।