कोरोना से बचाव का तरीका बता रहे हैं अक्षय

Akshay Kumar

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार Akshay Kumar काम पर लौटने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का तरीका बता रहे हैं। अक्षय कुमार पिछले दिनों लॉकडाउन के बीच शूटिंग करते नजर आए थे। बाद में यह बात सामने आई कि अक्षय सरकार के कैंपेन के लिए ये शूट कर रहे हैं। इस शूट को कमालिस्तान स्टूडियो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया था। अक्षय अब काम पर वापस जाने वाले लोगों को कोरोना वायरस से खुद का बचाव का तरीका बता रहे हैं। अक्षय एक वीडियो के जरिये लोगों को कोरोना वायरस से जंग लड़ने का स्पेशल मैसेज दे रहे है।

वीडिया किसी गांव का है और इसमें अक्षय घर से निकलते नजर आते हैं। उनके निकलने पर एक व्यक्त‍ि उनसे कोरोना के खतरे के बारे में कहता है। इस पर Akshay Kumar कहते हैं , “यदि मैंने पूरी सावधानी बरती तो बीमारी होने की संभावना कम है। सबसे महत्वपूर्ण है ये मास्क, समय-समय पर हाथ धोता रहूंगा। दूसरों से हर वक्त दो गज की दूरी बनाए रखूंगा। खुद को, दूसरों को और परिवार वालों को सुरक्ष‍ित रखूंगा। जब देश के मेड‍िकल और स्वच्छता कर्मचारी रोज कोरोना वायरस से लड़ने का काम कर रहे हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है अपना काम करने की।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।