नामांकन प्रक्रिया को लेकर सभी तैयारियां पूरी, 5 सितंबर से 12 सितंबर तक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: दाखिल किए जा सकेंगे नामांकन-उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

दाखिल किए जा सकेंगे नामांकन-उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए जिला के सभी छ: विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव लडऩे के इच्छुक प्रत्याशी 5 सितंबर से 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। गन्नौर, राई, सोनीपत, खरखौदा, गोहाना तथा बरोदा विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन फार्म संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के स्तर पर भरे जाएंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गन्नौर विधानसभा के लिए रिटर्निंग अधिकारी निर्मल नागर द्वारा लघु सचिवालय गन्नौर में, राई विधानसभा के लिए रिटर्निंग अधिकारी हरिओम अत्री द्वारा लघु सचिवालय सोनीपत की पहली मंजिल स्थित डीआरओ कोर्ट रूम में, खरखौदा विधानसभा के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्वेता सुहाग द्वारा लघु सचिवालय खरखौदा में नामांकन  पत्र लिए जाएंगे। Kharkhoda News

इसके प्रकार सोनीपत विधानसभा के लिए लघु सचिवालय सोनीपत के भूतल स्थित एसडीएम कोर्ट में रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार, गोहाना विधानसभा के लिए लघु सचिवालय सोनीपत के प्रथम तल स्थित उपायुक्त कोर्ट रूम में रिटर्निंग अधिकारी अंकिता चौधरी तथा बरोदा विधानसभा के लिए लघु सचिवालय गोहाना में रिटर्निंग अधिकारी अंजलि श्रोत्रिय द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन कक्ष से 100 मीटर के दायरे में तीन लाने की अनुमति होगी। नामांकन के वक्त नामांकन करने वाले व्यक्ति के साथ केवल चार व्यक्ति नामांकन कक्ष में आने की अनुमति होगी।

उन्होंने बताया की नामांकन कक्ष पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा। इसके अलावा चुनाव आयोग की सुविधा एप व वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन भी नामांकन पत्र भरा जा सकता है। ऑनलाइन नामांकन पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित आरओ कार्यालय में जमा करवानी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव नामांकन की प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी तथा 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। इसी प्रकार 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और 5 अक्टूबर को मतदान एवं 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। चुनाव आयोग के हिदायतानुसार कार्य किया जा रहा है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– ‘दबंगों ने उजाड़ दिया गरीब महिला का आशियाना’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here