शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित

Alumni Meet sachkahoon

पुराने क्लासरूम, हॉस्टल, शिक्षकों और मैनेजमेंट के सदस्यों को देखकर भावुक हो उठे पुराने छात्र

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सरसा में शनिवार को पूर्ववर्ती छात्र मिलन (Alumni Meet) समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सत्र 2002 से 2021 के सभी विषयों के पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए और पुराने विद्यार्थी एक बार फिर से कॉलेज में नई-पुरानी यादों को लेकर एक-दूसरे के साथ गले मिलकर गदगद हुए।

पुराने क्लासरूम, हॉस्टल, शिक्षकों, पुराने प्रिंसिपलों और मैनेजमेंट के सदस्यों को देखकर पुराने छात्र भावुक हो उठे। वहीं पूर्व विद्यार्थियों का कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज स्टाफ और बच्चों ने तिलक व बैच लगाकर स्वागत किया तथा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां और कॉलेज प्रशासक डॉ. एसबी आंनद ने कॉलेज के पहले छात्र मेवाराम को सम्मानित भी किया।

Alumni Meet sachkahoonमहाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने कहा के मैं आज प्रिंसिपल नहीं बल्कि पूर्व छात्र (Alumni Meet) की भूमिका आप से मुखातिब हो रहा हूँ और मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम कॉलेज की तरफ से होते रहेंगे। प्रशासक डॉ. एसबी आनंद ने सभी को संदेश दिया के कोई भी विद्यार्थी अपने कॉलेज जीवन को भूल नही पाता है। रह रह कर उसकी कोशिश रहती है कि काश विद्यार्थी जीवन एक बार फिर से जीने का मौका मिल जाये।

गेस्ट ऑफ ऑनर चीफ हॉस्टल वार्डन दरबारा सिंह ने बच्चो के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए बताया के अगर आप सच्चे मन से मेहनत करते है तो आपकी कामयाबी निश्चित है। इस मौके पर कॉलेज से समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे। बता दें कि सरसा क्षेत्र के सबसे पुराने और अग्रणी महाविद्यालयों में से एक शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज की स्थापना सन 2000 में डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा की गई थी और पिछले 21 साल में हजारों विद्यार्थी कॉलेज से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करके निकले है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।