चिंताजनक: एंबुलेंस चालक ने 50 किलोमीटर के 57 हजार वसूले, मामला दर्ज

Government will purchase advance ambulances for state and national highways

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के सोनीपत में कोरोना संक्रमित से करीब 50 किलोमीटर के लिए 57,500 रुपये वसूलने पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सारंग रोड के रहने वाले नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके भाई महेश को कोरोना होने पर सेक्टर-15 स्थित निजी अस्पताल में 22 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। जिस पर एक दिन बाद ही उसके भाई की हालत बिगडने पर उनके भाई को दूसरे अस्पताल में ले जाने को कह दिया। जिस पर उन्होंने एंबुलेंस चालक सुरेंद्र को बुलाया। जिसमें करीब 50 किलोमीटर दूर पानीपत जाने के लिए उनसे 57,500 रुपये की मांग की।

वह पानीपत में अपने भाई को एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां पर दो किमी दूर दूसरे अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने सात हजार रुपये वसूल लिए। पानीपत के अस्पताल में उसके भाई की मौत हो गई। नरेश ने इसे लेकर आॅनलाइन माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री, डीसी को भी शिकायत की है। साथ ही सिविल लाइन थाना पुलिस को भी शिकायत दी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस चालक के साथ ही निजी अस्पताल ने भी उनसे 95 हजार रुपये वसूल लिए। पुलिस ने फिलहाल मामले में एंबुलेंस चालक सुरेंद्र के खिलाफ भादसं की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।