अमेरिकन विस्टा इक्विटी पार्टनर्स करेगा जियो प्लेटफाॅर्म्स में 11367 करोड़ का निवेश

Jio Platforms

मुंबई। धनकुबेर मुकेश अंबानी के डिजिटल रिलायंस प्लेटफाॅर्म्स ने अमेरिका की अग्रणी इक्विटी कंपनी विस्टा इक्विटी पार्टनर्स के साथ शुक्रवार को 11367 करोड़ रुपये की निवेश डील की घोषणा की। इससे पहले विश्व की अग्रणी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने जियो प्लेटफाॅर्म्स(Jio Platforms) में 43754 करोड़ रुपये निवेश से 9.99 प्रतिशत और प्रौद्योगिकी निवेशक सिल्वर लेक ने 5655.75 करोड़ रुपये निवेश से 1.15 प्रतिशत इक्विटी खरीदने का समझौता किया था। जियो प्लेटफाॅर्म्स में तीन सप्ताह से कम समय में 60596.37 करोड़ रुपये निवेश के तीन सौदे हो चुके हैं।

विस्टा का जि्योर प्लेटफॉर्म्स में निवेश सौदा 4.91 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी और 5.16 लाख करोड़ रुपये के उद्मम मूल्यांकन पर हुआ है। जियो प्लेटफाॅर्म्स में विस्टा को 11367 करोड़ निवेश से 2.32 प्रतिशत इक्विटी मिलेगी। विस्टा के निवेश पर टिप्पणी करते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष- प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, “विस्टा का एक महत्वपूर्ण साझीदार के रूप में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है, यह दुनिया भर के बड़े विशिष्ट प्रौद्योगिकी निवेशकों में से एक है। हमारे अन्य भागीदारों की तरह, विस्टा भी हमारे साथ समान विज़न साझा करती है,जो सभी भारतीयों के लाभ के लिए भारतीय डिजिटल ईको सिस्टम को विकसित करने और ट्रांस्फॉर्मेशन का विज़न है। वे मानते हैं कि प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी ताकत सभी के लिए एक बेहतर भविष्य की चाबी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।