RBSE 10th Result 2024: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव कोहला स्थित चौधरी पुरखाराम मूंड मेमोरियल माध्यमिक विद्यालय का कक्षा दस का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। कक्षा दस में प्रविष्ठ कुल 23 विद्यार्थियों में से 16 प्रथम श्रेणी जबकि 6 द्वितीय श्रेणी से पास हुए। एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा। 6 छात्राओं का चयन गार्गी पुरस्कार के लिए हुआ है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों व स्टाफ की ओर से उच्च अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को राजस्थानी साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय विद्यालय के अनुभवी व प्रशिक्षित स्टाफ को देते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र की ओर से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करना ग्रामीण क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। यह परिणाम निरंतर श्रेष्ठता का परिणाम है। Hanumangarh News
जो सुविधा शहरी स्कूलों में मिल रही है उससे बेहतर सुविधा गांव में दी जा रही है। गांव से पढ़े हुए बच्चे सरकारी नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र अमित कुमार ने 96 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, चंचल सुथार ने 91.67 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व राकेश ज्याणी ने 87.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसके अलावा साक्षी सुथार ने 86.33 प्रतिशत, सृष्टि शर्मा व कुसुम सुथार ने 84.17 प्रतिशत, जीया सुथार ने 83.67 प्रतिशत, बिंदू शर्मा ने 81.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस मौके पर बलजिन्द्र सिंह, अजय कुमार, कुलदीप कुमार, सुरजीत सिंह, अनिल छिम्पा, कमलजीत सिंह, मीनाक्षी जांगिड़, पूजा रॉय, हरीराम सहारण आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News