देश में युद्ध के लिए पर्याप्त है गोला बारूद : जेटली

Ammunition, War, Country, Arun Jaitley, Weapons, Report

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने युद्ध के लिए 10 दिन का ही गोला बारूद होने संबंधी एक रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि देश में पर्याप्त मात्रा में आयुध सामग्री है और इसकी खरीद प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है।

हथियारों की खरीद प्रक्रिया हुई सरल

जेटली ने मंगलवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव द्वारा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की गत दिनों संसद में पेश रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, लेकिन 2013 का मामला है। अब हथियारों की खरीद प्रक्रिया को सरल बनाया गया है और इसके लिए अधिकारों को विकेन्द्रित किया गया है तथा हाल ही में आवश्यक गोला बारूदों की खरीद की गई है।

उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट एक समय विशेष के सन्दर्भ में दी गई है, लेकिन उसके बाद इस में काफी प्रगति हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि कैग की रिपोर्ट पर हम चर्चा नहीं करते, लेकिन लोक लेखा समिति में इस पर विचार होने की संभावना है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।