…जब आती ट्रैन देख ट्रैक पर लेट गया बुजुर्ग

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। पानीपत जिले के समालखा रेलवे स्टशन पर एक बुजुर्ग ने झेलम एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान देने की कोशिश की। बुजुर्ग पहले ट्रैक के बीचों बीच खड़ा हुआ। फिर लेट गया। बुजुर्ग को देखकर चालक ने बार बार हार्न बजाया। फिर भी बुजुर्ग ट्रैक से नहीं हटा तो चालक ने सुझबूझ दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद बुजुर्ग को समझाकर ट्रैक से उठाया गया। जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब झेलम एक्सप्रेस अंबाला से पानीपत की तरफ जा रही थी। ट्रेन को समालखा रेलवे स्टेशन पर रूकना था। कुछ दूरी पहले ही चालक ने स्पीड को काम कर दिया। इंतजार में खड़े यात्री भी अलर्ट हो गए।

लेकिन तभी स्टेशन से पहले कांटे के नजदीक एक बुजुर्ग अचानक प्लेटफार्म से नीचे आया और ट्रैक पर बीचों बीच खड़ा हो गया। ट्रेन चालक ने बार बार हार्न बजाया, लेकिन बुजुर्ग हटने की बजाय ट्रैक के बीचों बीच लेट गया। वहीं बुजुर्ग की हरकत तक सभी यात्री भी हैरान रह गए और बुजुर्ग की तरफ दौड़ पड़े। लेकिन इससे पहले ही चालक ने सुझबूझ दिखा ब्रेक लगा गाड़ी को बुजुर्ग तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया। तब जाकर बुजुर्ग की जान बच पाई और लोगों ने भी राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें:– सोनाली पोस्टमार्टम की सीडी देने से गोवा पुलिस का इनकार

मानसिक रूप से कमजोर है बुजुर्ग

बुजुर्ग के पिता लोकेश ने बताया कि मेरे पिता मानसिक तौर पर काफी समय से बीमार है। उनका दिल्ली स्थित राजीव गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हर रोज की तरह सुबह साढ़े आठ बजे के करीब वो स्टेडियम जाने के लिए निकले थे। लेकिन मानसिक तौर पर बीमार होने के कारण ही स्टेडियम की बजाय स्टेशन पर पहुंच गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।